![]() |
| केआईटी में विरोध प्रदर्शन करते छात्र-छात्राएं। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIT), रूमा में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन हंगामा होता रहा। प्रबंधन के खिलाफ छात्र–छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं में परीक्षा का केंद्र (सेंटर) बाहर भेजे जाने को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। संस्थान परिसर में भारी संख्या में जुटे छात्र-छात्रा जमकर नारेबाज़ी करते रहे। वहीं, पुलिस और कॉलेज प्रबंधन उन्हें समझा का प्रयास करते रहे।
![]() |
| केआईटी में विरोध प्रदर्शन करते छात्र-छात्राएं। |
कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIT), रूमा के छात्र और छात्राओं की परीक्षा में कुछ ही दिन बचे हैं। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा के लिए सेंटर बाहर ले जाने की जानकारी पहले नहीं दी गई। छात्रों का कहना है कि KIT प्रबंधन ने उनके साथ धोखा किया है। वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने गुरुवार को छात्र और छात्राओं को समझाने की कोशिश की थी। बावजूद इसके छात्र-छात्राएं कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे। इस वजह से ही उनका विरोध प्रदर्शन नहीं थमा। इस दौरान भी छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे।
यही वजह है कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा स्थित KIT कॉलेज में शुक्रवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। वहीं, छात्रों के समर्थन में छात्र बहाली मोर्चा भी मैदान में उतर आया है। कानपुर के छात्र नेता अभिजीत रॉय अपने सहयोगियों के साथ केआईटी पहुंचे। छात्रों के समर्थन में खड़े हुए और KIT प्रबंधन के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कराया है।




if you have any doubt,pl let me know