घायल सिपाही की कानपुर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गई मौत
![]() |
| दिवंगत सिपाही कन्हैया। फाइल फोटो |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, हमीरपुर
बहन की शादी के बाद सोमवार को छुट्टी से वापस ड्यूटी पर मिर्जापुर जाते समय हमीरपुर जिले के टेढ़ा निवासी बाइक सवार सिपाही को बांदा के पास तेज रफ्तार आटो चालक ने टक्कर मारी और उसके ऊपर आटो चढ़ाते हुए भाग निकला। हादसे में गंभीर रूप से घायल सिपाही की इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मंगलवार को सिपाही के शव का उसके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव में शोक व्याप्त है।
हमीरपुर थानाक्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता के पुत्र कन्हैया गुप्ता वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्तमान समय उनकी तैनाती मिर्जापुर जिले में थी। 30 नवंबर को वह अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आए थे, जो छुट्टी समाप्त होने के बाद सोमवार की दोपहर घर से वापस ड्यूटी के लिए बाइक से मिर्जापुर के लिए निकले थे। शाम करीब चार बजे बांदा शहर के शुकुल कुआं के समीप एक तेज रफ्तार आटो चालक ने सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने पर आटो उसके ऊपर चढ़ाते भाग निकला। हालांकि सिपाही हेलमेट लगाए हुए था।
सड़क हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे रात में ही कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय सिपाही ने रास्ते में फतेहपुर जिले के बिंदकी के पास दम तोड़ दिया। बांदा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।
मंगलवार दोपहर बाद सिपाही का शव गांव आने के बाद स्वजन में चीत्कार मच गई। पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। सिपाही के शव का सीओ सदर राजेश कमल की मौजूदगी में पुलिस ने राजकीय सम्मान के साथ सलामी देकर अंतिम संस्कार कराया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष अनूप सिंह, हलका इंचार्ज भानुप्रताप सिंह, ग्राम प्रधान नोखेलाल यादव, सौरभ सिंह, अनिल यादव, जुग्गीलाल गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सिपाही ने फोटो खींचकर परिजन को भेजी
आटो के टक्कर मारने के बाद सड़क पर घायल होकर गिरे सिपाही ने होश आने पर अपनी स्थिति की फोटो खींचकर परिजन को भेजकर जानकारी दी थी। उसके बाद रात में ही स्वजन बांदा पहुंचे थे। मृतक सिपाही अविवाहित था तथा चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। बीते रविवार को अपने खेतों में ट्यूबवेल स्थापित होने पर कन्याभोज कराया था। इस घटना से स्वजन बेहाल हो गए हैं।



if you have any doubt,pl let me know