प्रभारी मंत्री ने जन सुविधाओं से जुड़े कार्यों में शिथिलता न बरतने के दिए निर्देश
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
जिला प्रशासनिक समन्वय समिति एवं कोर कमेटी की बैठक जौनपुर के पुलिस लाइन स्थित सभागार में हुई।इसकी अध्यक्षता नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने की।प्रभारी मंत्री ने जिले के विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विद्युत, शहरी सेवाओं तथा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करें तथा आमजन की सुविधाओं से जुड़े कार्यों में शिथिलता न बरतें। उन्होंने लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, जन शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही, फील्ड निरीक्षण और योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर भी जोर दिया।
उन्होंने शीत ऋतु की दस्तक को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शहर के सभी रैन बसेरों को तत्काल सक्रिय किया जाए। उनमें प्रकाश, बिस्तर, गरम कपड़े, पेयजल व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही सभी गौ-आश्रय स्थलों पर पशुओं को ठंड से बचाने के लिए बिछावन, पराली/चारा सहित आवश्यक प्रबंध किए जाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसी भी रैन बसेरे या गोशाला में मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहनी चाहिए।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रगति विवरण पर चर्चा की गई, जिन बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता पाई गई, उन पर प्रभारी मंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाए तथा फील्ड स्तर पर प्रभावी निगरानी के साथ सभी विभाग बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर और सुचारु रूप से आमजन तक पहुँच सके।
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी बृजेश सिंह ’प्रिंशू’, विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, विधायक मड़ियाहॅू डॉ. आरके पटेल, जिलाध्यक्ष द्वय पुष्पराज सिंह, अजय सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, सीडीओ ध्रुव खाड़िया, अजय अम्बष्ट, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



if you have any doubt,pl let me know