-मंत्री ने विद्युत कर्मियों को सुरक्षा किट की वितरण
-ऊर्जा मंत्री ने अयोध्या में नगर विकास व बिजली विभाग के अधिकारियों संग की बैठक
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अयोध्या के सर्किट हाउस सभागार में नगर विकास एवं बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कार्यों की गुणवत्ता, विद्युत आपूर्ति व स्ट्रीट लाइटें का रखरखाव दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कहा, किसी भी परियोजना में बजट की दिक्कत हो तो प्रस्ताव तत्काल बनाकर भेजा जाए। किसी भी सूरत में कार्यों में लापरवाही व हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री ने पहले शहरी क्षेत्रों में आन्तरिक मार्ग/गलियों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए नगर विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया । कहा, बजट के लिए शासन को प्रस्ताव भेजें। नगर आयुक्त ने गलियों के निर्माण के सम्बंध में अवगत कराया।
मंत्री ने फिर विद्युत विभाग की बैठक में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, स्ट्रीट लाइटों के रख रखाव, नई विद्युत परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। ऊर्जा संरक्षण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कहा कि जिन क्षेत्रों में बार-बार बिजली बाधित होती है, वहां तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के चौड़ीकरण से जिन स्थलों पर विद्युत पोल सड़क के बीच में आ गए है उन्हें तत्काल स्थानान्तरित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले तारों के स्थान पर केबिल लगाने के कार्य में तेजी लाई जाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तेज हवा एवं बारिश में गिरे हुए पोलों को तथा ट्रांसफार्मर जलने के उपरांत उसे समय सीमा के अन्दर सुधार कराएं।
मंत्री ने नगर विकास विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग की चल रही विकास योजनाओं, शहरी निकायों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, स्वच्छता अभियान, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं तथा अवसंरचना विकास से संबंधित प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास परियोजनाएँ समयबद्ध ढंग से और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरी की जाएँ। उन्होंने कहा कि नगर निकायों की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जाए ताकि जनता को सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रो में पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक को बेहतर शहरी सुविधाएँ, स्वच्छ वातावरण और सुगम सेवाएँ उपलब्ध हों। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं की निगरानी नियमित रूप से की जाए और कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक के उपरांत मंत्री ने विद्युत कर्मियों को विद्युत सुरक्षा किट के वितरण की पहल की, जिससे विद्युत कर्मियों के जान माल की सुरक्षा की जा सके। इस अवसर पर विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।


if you have any doubt,pl let me know