आज का राशिफल
दिनांक :05 सितंबर 2024, दिन : शुक्रवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आप अपने स्वभाव या आदतों में कुछ बदलाव करना चाहते हैं।सबसे पहले यह समझें कि यह बदलाव क्यों जरूरी लग रहे हैं।जब कारण स्पष्ट होगा तभी आप सही रणनीति बनाकर अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
कार्यस्थल और निजी जीवन में हो रहे बदलाव आपको चिंतित कर सकते हैं।लेकिन यही परिवर्तन आपको नई दिशा देने वाले हैं।इन्हें टालने के बजाय अपनाने की कोशिश करें,यह आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज गुस्से और नकारात्मक सोच पर काबू रखना होगा।दिन में उतार-चढ़ाव रह सकते हैं और कुछ लोग आपके कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश कर सकते हैं।बेहतर यही होगा कि अपनी निजी योजनाओं को जरूरत से ज्यादा साझा न करें।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
परिवार की भावनाओं को समझना आज चुनौतीपूर्ण हो सकता है।किसी निर्णय को अपनी इच्छा अनुसार लेना संभव नहीं होगा।घर में नाराजगी का माहौल रह सकता है,धैर्य और प्रयास से आप स्थिति को संतुलित बना पाएंगे।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
आज काम का बोझ हल्का हो सकता है।आर्थिक मामलों में कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है,जो भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगा।परिवार के कुछ खास सदस्यों के प्रति लगाव और विश्वास बढ़ेगा।
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
आज जल्दबाज़ी या भावनाओं में आकर लिया गया निर्णय नुकसान पहुंचा सकता है।कोशिश करें कि बिना पछतावे वाले कार्य करें और हर कदम सोच-समझकर उठाएं।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
आज करीबी मित्र या परिचित से बहस की स्थिति बन सकती है।याद रखें कि विचारों का मेल न होना हमेशा विरोध का संकेत नहीं होता।कभी-कभी एक ही परिस्थिति को लोग अलग दृष्टिकोण से देखते हैं।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज अपनी ज़िम्मेदारियां दूसरों पर डालने से बचना चाहिए।ऐसा करने से फिलहाल राहत तो मिलेगी,आगे चलकर मुश्किलें बढ़ सकती हैं।आर्थिक मामलों में पारदर्शिता और ईमानदारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज कोई बड़ी परेशानी धीरे-धीरे दूर हो सकती है।आपको अपने काम में पूरी निष्ठा और ध्यान रखना होगा।विरोध की स्थिति बन सकती है।हिम्मत न हारें और अपने लक्ष्य पर टिके रहें।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं


if you have any doubt,pl let me know