Weather Update: यूपी के पूर्वी और पश्चिम क्षेत्रों में भारी बारिश व बिजली गिरने की सौभावना

0
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश UP को लेकर बड़ा  अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP) के कई जिलों में भारी बारिश के साथ साथ 

बिजली गिरने की संभावना जताई है। साथ ही अलर्ट भी जारी किया है। 

मौसम विभाग (IMD) ने 2 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। पश्चिमी यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट और पूर्वी यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

खासकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पड़ोसी जिले और औद्योगिक नगरी कानपुर के शहरी व ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश व बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही श्रीराम की नगरी अयोध्या, आगरा, मेरठ और गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है।


मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी पर एक लो प्रेशर एरिया बना है, जो अगले दो दिनों में पश्चिम की ओर बढ़ेगा।इसका असर 2 सितंबर तक यूपी के कई जिलों में दिखेगा।


विभाग की ओर से जारी अलर्ट में 1 सितंबर को तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इससे पश्चिमी और पूर्वी यूपी के अधिकतर जिले प्रभावित होंगे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top