प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने रविवार को फिर से सरकार्यवाह के पद पर दत्तात्रेय होसबाले को चुन लिया है। आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) ने उनके नाम पर फिर मुहर लगा दी है। वह वर्ष 2024 से वर्ष 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे। होसबाले वर्ष 2021 से आरएसएस में सरकार्यवाह की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
संघ के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता उनका पूरा नाम लेने की जगह आदरपूर्वक ‘दत्ताजी’ कहकर ही पुकारते हैं। अंग्रेजी लिटरेचर से मास्टर्स की पढ़ाई करने वाले दत्तात्रेय होसबाले साहित्यिक गतिविधियों में काफी रुचि के लिए जाने जाते हैं।
संघ जानकारों ने पहले ही यह अनुमान जताया था कि दत्तात्रेय होसबाले का सरकार्यवाह पद पर बने रहना तय है। अब तक संघ के सात सरसंघचालक और 14 सरकार्यवाह हुए हैं। दत्तात्रेय कर्नाटक के शिमोगा जिले के सोरबा के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। आरएसएस कार्यकर्ता के परिवार में एक दिसंबर 1955 को जन्मे दत्तात्रेय होसबाले 13 वर्ष की उम्र में वर्ष 1968 में संघ से जुड़ गए थे।
if you have any doubt,pl let me know