Trial Of Dengu Medicine : डेंगू अब नहीं लाइलाज, दवा हो गई इजाद

0

  •  जीएसवीएम मेडिकल कालेज समेत देश के 20 सेंटरों पर ट्रायल
  • यूपी में लखनऊ का केजीएमयू व आगरा मेडिकल कालेज शामिल



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


अब डेंगू वायरल पर भी लगाम लग सकेगी। इसका अभी तक कोई इलाज नहीं था, अब वैज्ञानिक डेंगू की दवा बनाने में कामयाब हो गए हैं। मरीजों पर दवा का क्लीनिक ट्रायल करने की अनुमति प्रदान की गई है। देश में 20 सेंटरों में 10 हजार डेंगू मरीजों पर ट्रायल होना है, जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कालेज और लखनऊ का किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) व आगरा मेडिकल कालेज भी शामिल है। जीएसवीएम में में 100 मरीजों पर दवा का ट्रायल कर असर देखा जाएगा। डेंगू वायरस का अभी तक कोई कारगर इलाज नहीं था। विशेषज्ञ चिकित्सक अभी तक डेंगू के मरीजों का इलाज लक्षणों के आधार पर करते थे। जटिलता के हिसाब से इलाज का निर्धारण होता था।


हर साल बारिश के मौसम में अगस्त से अक्टूबर-नवंबर तक डेंगू वायरल जमकर कहर बरपाता है। इस समस्या को देखते हुए मुंबई स्थित सन फार्मा कंपनी डेंगू की दवा तैयार करने में जुटी थी। पौधों पर आधारित दवा प्यूरिफाईड एक्यूस एक्सट्रैक्ट आफ कुक्कुलस हिरसूटस (एक्यूसीएच) तैयार करने में कामयाब हुई है, इसमें एंटी वायरल प्रवृति होती है। इस दवा की लैब टेस्टिंग और चूहों पर प्रयोग के परिणाम उत्साहजनक रहे हैं। इससे उत्साहित कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (डीजीसीआइ) से मानव पर क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति लेकर इंडियन क्लीनिकल रिसर्च प्रोटोकाल का पालन करते हुए देशभर में ट्रायल करा रही है।


देश के 20 सेंटरों पर ट्रायल


कानपुर, लखनऊ, आगरा, मुंबई, थाणे, पुणे, औरंगाबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरू, मंगलोर, बेलगाम, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, विशाखापटनम, कटक, खुर्दा, जयपुर एवं नाथवाड़ा।


यह शर्तें करनी होगी पूरी


  • डेंगू पीड़ित मरीज की उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो।
  • मरीज में डेंगू की पुष्टि 48 घंटे पहले हुई हो।
  • आठ दिन तक हास्पिटल में रखा जाएगा।
  • सात दिन तक उसे दवा की डोज दी जाएगी।
  • इलाज के 17 दिन तक रहेगा निगरानी में।


डेंगू की दवा को डीजीसीआइ से अनुमति मिलने के बाद कंपनी देशभर के 20 सेंटरों ट्रायल कर रही है, जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कालेज भी है। यहां 100 डेंगू पीड़ितों पर ट्रायल किया जाना है, जिन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न हो। उनका लिवर फंक्शन टेस्ट व किडनी फंक्शन टेस्ट नार्मल होना चाहिए। कोड के साथ दवा मुहैया कराई गई है। उसका नाम अभी घोषित नहीं किया है। अभी तक यहां छह पीड़ित ही पंजीकृत हुए हैं।


  •  प्रो. रिचा गिरि, चीफ गाइड एवं विभागाध्यक्ष, मेडिसिन, जीएसवीएम मेडिकल कालेज।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top