Modi cabinet expansion: Scindia, Rita, Anupriya, Varun can become ministers : मोदी मंत्रिमंडल विस्तार : सिंधिया, रीता, अनुप्रिया, वरुण बन सकते मंत्री

0

  • मोदी-2 मंत्रिमंडल का पहले विस्तार में प्रोफेशनल एवं युवा चेहरों को तवज्जो दिए जाने पर हो रहा मंथन



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली


केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकर के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार बुधवार शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। इसमें मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से नारायण राणे, उत्तर प्रदेश से अनुप्रिया पटेल, रीता बहुगुणा जोशी एवं वरुण गांधी, बिहार से सुशील मोदी और पश्चिम बंगाल से दिलीप घोष के अलावा जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) व लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को मोदी-2 मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। 


मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में प्रोफेशनल एवं युवा चेहरों को तवज्जो दिए जाने पर लगातार मंथन हो रहा है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा एवं संतोष के साथ कई चरणों की बैठक हो चुकी है।


उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रमुख गढ़ कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी एवं देवेंद्र सिंह भोले सहित 22 प्रभावशाली राजनेताओं को मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्याें में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी मंत्रिमंडल विस्तार काे देखा जा रहा है। इसमें जातिगत समीकरण का भी संतुलन बनाया जा रहा है। ताकि सभी जातियों की भागेदारी सुनिश्चित हो सके।


मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले जिन्हें मंत्री बनाया जाना है, उन सभी नेताओं को दिल्ली बुला लिया गया है। मंगलवार रात सभी के नाम पर अंतिम मुहर लगनी है। बुधवार सुबह तक नए मंत्रियों के नाम भी सामने आ जाएंगे। खबर है कि आशा के अनुरूप प्रदर्शन न करने वाले कई वर्तमान मंत्रियों की मंत्रिमंडल से छुट्टी भी हो सकती है। 


प्रोफेशनल व युवा चेहरों पर प्रधानमंत्री का खास फोकस है। उत्तर प्रदेश से 2022 के चुनाव के कारण करीब 4 मंत्री बनाए जाने की खबर है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top