Varanasi Vidya Bhushan becomes MD of Purvanchal Vidyut Vitran Nigam पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी बने विद्या भूषण


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी से लौटने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी को नई तैनाती मिल गई है। मसूरी से लौटने के बाद उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया था। शासन ने शनिवार को आदेश जारी करके आइएएस अधिकारी विद्याभूषण को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त कर दिया है।



लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी में तैनाती से लौटने के बाद से नई तैनाती के लिए प्रतीक्षारत थे। हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर गए थे। वहां उन्होंने गड़बड़ी की शिकायत पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी सरोज कुमार को निलंबित करने का निर्देश दिया था। इस पर शासन ने उन्हें निलंबत कर दिया था। सरोज कुमार के निलंबन के बाद से एमडी का पद खाली चल रहा था। अब शासन ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का नया प्रबंधन निदेशक विद्याभूषण को बनाया है।


Post a Comment

0 Comments