Train will run from Barauni to Durg via Gondia from today : बरौनी से दुर्ग होते गोंदिया तक आज से चलेगी ट्रेन

0


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वाराणसी


पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05231/05232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी विशेष ट्रेन का फिर से संचालन 27 जून दिन रविवार से बरौनी से अगली सूचना तक प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है। इसी तरह गोंदिया से यह ट्रेन 28 जून दिन सोमवार से प्रतिदिन चलेगी। इस विशेष ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।




पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक 05231 बरौनी-गोंदिया विशेष गाड़ी 27 जून से अगली सूचना तक बरौनी से सुबह 10.05 बजे प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर 11.03 बजे, मुजफ्फरपुर दोपहर 12.05 बजे, हाजीपुर दोपहर 13.00 बजे, छपरा दोपहर 15.00 बजे, सुरेमनपुर दोपहर 15.34 बजे, बलिया शाम 16.15 बजे, गाजीपुर सिटी शाम 17.30 बजे, औंड़िहार शाम 18.20 बजे, जौनपुर रात्रि 20.10 बजे, वाराणसी रात्रि 21.35 बजे, मिर्जापुर रात्रि 22.55 बजे, विंध्याचल रात्रि 23.12 बजे पहुंचेगी। इसी तरह दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी 01.27 बजे, शंकरगढ़ 02.04 बजे, मानिकपुर 03.15 बजे, सतना भोर 04.15 बजे, मैहर भोर 04.45 बजे, कटनी सुबह 06.35 बजे, उमरिया सुबह 08.03 बजे, शहडोल सुबह 09.10 बजे, बुढ़ार सुबह 09.28 बजे, अनूपपुर सुबह 09.55 बजे, पेंड्रारोड सुबह 10.42 बजे, उसलापुर दोपहर 12.35 बजे, भाटापारा दोपहर 13.23 बजे, रायपुर दोपहर 14.25 बजे, दुर्ग दोपहर 15.30 बजे, राजनादगांव दोपहर 15.54 बजे, डोंगरगढ़ शाम 16.19 बजे तथा आमगांव शाम 17.00 बजे चलकर गोंदिया स्टेशन शाम 17.40 बजे पहुंचेगी।


गोंदिया से चलेगी रात सवा नौ बजे


यह ट्रेन वापसी में 05232 गोंदिया-बरौनी विशेष गाड़ी 28 जून से चलेगी। गोंदिया से रात्रि 21.15 बजे प्रस्थान करके आमगांव से रात्रि 21.34 बजे, डोंगरगढ़ से रात्रि 22.20 बजे, राजनादगांव से रात्रि 22.44 बजे, दुर्ग से रात्रि 23.30 बजे, दूसरे दिन रायपुर 00.10 बजे, भाटापारा 01.00 बजे, उस्लारपुर 02.20 बजे, पेंड्रारोड 03.42 बजे, अनूपपुर भाेर 04.24 बजे, बुढ़ार भोर 04.43 बजे, शहडोल भोर 05.19 बजे, उमरिया सुबह 06.34 बजे, कटनी सुबह 09.55 बजे, मैहर सुबह 11.00 बजे, सतना सुबह 11.50 बजे, मानिकपुर दोपहर 13.37 बजे, शंकरगढ़ दोपहर 14.25 बजे, प्रयागराज छिवकी दोपहर 15.27 बजे, विंध्याचल शाम 16.22 बजे, मिर्जापुर शाम 16.43 बजे, वाराणसी रात 19.30 बजे, जौनपुर रात 20.50 बजे, मुफ्तीगंज रात 21.07 बजे, औड़िहार रात 21.50 बजे, गाजीपुर सिटी रात 22.35 बजे, तीसरे दिन बलिया मध्य रात 00.10 बजे, छपरा 02.40 बजे, हाजीपुर भोर 04.10 बजे, मुजफ्फरपुर भोर 05.15 बजे तथा समस्तीपुर सुबह 06.38 बजे और बरौनी सुबह 08.30 बजे पहुंचेगी।


16 कोच की होगी ट्रेन


यह विशेष गाड़ी 16 कोच की होगी। इसमें दो एसएलआरडी, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के आठ कोच तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top