Breaking News : लखनऊ पश्चिम के दिवंगत विधायक की पत्नी की कोरोना से मौत

दिवंगत विधायक सुरेश श्रीवास्तव व उनकी पत्नी मालती, जिनका निधन हो गया। फाइल फोटो।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत विधायक सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमित पत्नी मालती श्रीवास्तव का रविवार को निधन हो गया। उनका महानगर स्थित आस्था अस्पताल में इलाज चल रहा था। दो दिन पहले ही विधायक की मौत हो गई थी। वह भी कोरोना संक्रमित थे।



भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लखनऊ पश्चिम विधानसभा से विधायक 76 वर्षीय सुरेश श्रीवास्तव विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई थी।


दिवंगत विधायक सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी मालती भी काेरोना संक्रमित थीं। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए महानगर के आस्था अस्पाताल में भर्ती कराया गया था। जहां वेंटीलेटर पर थीं। इलाज के दौरान रविवार को उनकी सांसें थम गईं। दिवंगत विधायक का छोटा बेटा सौरभ भी कोरोना संक्रमित है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


Post a Comment

0 Comments