दिनांक 28 मार्च 2021
दिन - रविवार
विक्रम संवत - 2077
शक संवत - 1942
अयन - उत्तराणायने (दक्षिणगोलीय)
ऋतु - वसंत
मास - फाल्गुन
पक्ष - शुक्ल
तिथि - पूर्णिमा (20:17 तक)
नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी (17:36 तक)
योग - वृद्धि (21:50 तक)
राहुकाल -17:00 से 18:33
सूर्योदय -06:22
सूर्यास्त - 06:35
दिशाशूल - पश्चिम दिशा में
गोचर ग्रह
सूर्य - मीन
चंद्र - कन्या
मंगल - वृषभ (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध - कुम्भ (उदित, पश्चिम, मार्गी)
गुरु - मकर (उदय, पूर्व, मार्गी)
शुक्र - मीन (अस्त, पूर्व, मार्गी)
शनि - मकर (उदय, पूर्व, मार्गी)
राहु - वृष
केतु - वृश्चिक
आज 17:36 तक जन्मे शिशुओं का नामकरण
उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (प, पी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम हस्त नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमश (पू, ष) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है
शुभ यात्रा दिशा
दक्षिण-पूर्व (पान का सेवन कर यात्रा करें)
पंचक
7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक
तिथि विशेष
पूर्णिमा व्रत, श्री सत्यनारायण व्रत, होलिका दहन प्रदोष काल मे सायं 06:47 से रात्रि 09:11 तक आदि। पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know