Prarabdh Dharm-Aadhyatm : आज का पंचांग एवं व्रत-त्योहार

आज का  पंचांग
दिनांक 27 मार्च 2021
दिन - शनिवार
विक्रम संवत - 2077
शक संवत - 1942
अयन - उत्तरायण
ऋतु - वसंत
मास - फाल्गुन
पक्ष - शुक्ल 
तिथि - चतुर्दशी
नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी (19:52 तक)  
योग -गण्ड (25:32 तक) 
राहुकाल - 9:17 से 10:50 
सूर्योदय - 06:22 
सूर्यास्त - 18:34
दिशाशूल -  पूर्व दिशा में

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

आज 19:52 तक जन्मे शिशुओ का नाम  
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (टी, टू) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमश (टे, टो, प) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है। 
 
 शुभ यात्रा दिशा

दक्षिण-पूर्व (वाय विन्डिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)
  
पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रवि

Post a Comment

0 Comments