Up Update : अमरोहा : दो गांवों के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, अमरोहा


नाराज ग्रामीणाें को समझाने का प्रयास करतीं तहसीलदार।

जिले के नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में दो गांवों के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। मंगलवार सुबह से कोई भी ग्रामीण वोट डालने नहीं गया। मदान कार्मिक सुबह से इंतजार करते रहे। जब इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी तो तहसीलदार उन्हें समझाने पहुंचे।


विधानसभा क्षेत्र के मुबारकपुर कला एवं सब्दलपुर शर्की गांव में विकास कार्य नहीं होने तथा गन्ना क्रय केंद्र की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। इसलिए बैठक करके मतदान नहीं करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी थी। उसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर दोनों गांवों के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। 


मुबारकपुर कला गांव में गन्ना क्रय केंद्र की समस्या को लेकर जहां ग्रामीणों ने वोट नहीं डाल रहे हैं। इसी तरह सब्दलपुर शर्की गांव में विकास न होने पर वोट नहीं डाले जा रहे हैं।


इसकी जानकारी होने पर तहसीलदार मोनालिसा जौहरी मुबारकपुर कला गांव पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगीं।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top