- बेलगाम होकर आमजन पर बरसाईं थीं लाठियां, दुकानदार भाइयों को मास्क पहनने के बाद भी बुरी तरह मारा था
![]() |
| दोनों दुकानदार भाई व निलंबित एसडीएम। फाइल फोटो |
मास्क न पहनने पर आमजन पर लाठी बरसाना बिल्थरा रोड तहसील के पूर्व एसडीएम को अब भारी पड़ रहा है। निलंबित एसडीएम अशोक चौधरी के खिलाफ पीड़ित दुकानदार भाइयों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार रजत चौरसिया की तहरीर पर की है।
गुरुवार की शाम एसडीएम अशोक चौधरी ने बिल्थरारोड तहसील प्रांगण के साथ ही उसके आस-पास मास्क न पहनने वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। इस दौरान एसडीएम ने बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को भी नहीं छोड़ा था। मास्क पहनने के बाद भी कइयों को पीट दिया था। इस दौरान एक दुकानदार तथा उसके भाई को मास्क पहनने रहने के बाद भी दुकान से बाहर खींचकर बुरी तरह पीटा था। जिसेस उसका हाथ फट गया था। एसडीएम की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने उनको बलिया जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया था। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को निलंबित करने का आदेश दिया था। एसडीएम को निलंबित करते हुए राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया। अब उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है।



if you have any doubt,pl let me know