- कुशीनगर जिले के सीडीओ की जिम्मेदारी मिली आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग को
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बलिया
जिले के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस विपिन जैन को शासन ने बलिया का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर तैनात कर दिया है। उनकी पत्नी एसडीएम सदर आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग को कुशीनगर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया है। बता दें कि विपिन जैन को शासन ने प्रतापगढ़ तथा उनकी पत्नी अन्नपूर्णा गर्ग को अंबेडकर नगर का सीडीओ बनाया था। बाद में स्थानांतरण आदेश निरस्त कर दिया। अब शासन ने उन्हें पुन: बलिया और कुशीनगर का सीडीओ बनाया है। नए आदेश की कॉपी जिलाधिकारी को शासन द्वारा उपलब्ध करा दी गई है।
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know