वाराणसी : डॉक्टर, दारोगा से लेकर बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव

  • जिले में 17 कोरोना से हुए स्वस्थ, दो की कोरोना से मौत

फाइल फोटो                                       सौ. सोशल मीडिया

प्रारब्ध न्यूज ब्यूराे, वाराणसी


जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देश में जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) की कोविड लैब की बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 43 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उसमें डॉक्टर, दो दारोगा, बैंक कर्मचारी और पीएचसी के जवान भी शामिल हैं। शहर के लगभग सभी हिस्से से संक्रमित मिल रहे हैं, जिसमें दुकानदार, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग और बच्चे भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 979 हो गई। जिले में बुधवार को दो कोरोना पॉज़िटिव की मौत हो गई। बुधवार को 17 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। कोरोना से अब तक 30 मौतें हो चुकी हैं, जबकि अब तक 491 स्वस्थ होकर जा चुके हैं। अब एक्टिव केस 458 हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा में अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आईं हैं। ऐसे में उनके संक्रमण की चेन लंबी होने की आशंका जताई जा रही है।


शहर के इस इलाके के संक्रमित


चेतनगंज के सराय गोवर्धन, लंका के रूद्र टावर सुंदरपुर, लंका की नई बस्ती, जानकी बाग कॉलोनी, जदूमंडी, सत्यम नगर कॉलोनी लॉयन जिम सामने घाट, बेनिया बाग, बड़ी पियरी कला, ग्वाला दास साहू लेन गोलघर, कश्मीरी गंज राम मंदिर के समीप खोजवा भेलूपुर, भगवानपुर बीएचयू, रामापुरा, खोजवा गांधी चौक, राजाबी गली फाठक शेख सलीम, गायत्री नगर कॉलोनी, रोहित नगर, आवास विकास कॉलोनी पांडेपुर, कैलाश सरोवर मंदि‍र, नगवा मस्जिद पुलिस चौकी बीएचयू के दो सब इंस्पेक्टर, सुंदरपुर दशमी रामलीला मैदान थाना भेलूपुर, एनडीजी हॉस्टल बीएचयू, सुंदरपुर थाना लंका, न्यू मेडिकल एनक्लेव डॉक्टर बीएचयू, संजय अपार्टमेंट चौकाघाट कॉटन मिल कॉलोनी थाना जैतपुरा। बीएचयू के ओटी टेक्नीशियन, तिलभांडेश्वर पार्क थाना भेलूपुर, श्री कृष्णा विहार कॉलोनी कंचनपुर कंदवा, गायघाट मछोदरी आदमपुर, सराय नंदन थाना भेलूपुर, रानीपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर, रानीपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर, न्यू मेडिकल एनक्लेव डॉक्टर्स एनक्लेव बीएचयू, औरंगाबाद थाना सिगरा, सराय नंदन थाना भेलूपुर, लंका, बड़ी पटिया जानकीनगर, चुरामनपुर मल्होत्रा नगर, 34 पीएसी रामनगर, दीनदयाल हॉस्पिटल रोड, थाना कैंट, बड़ी पि‍यरी थाना चौक।



यह क्षेत्र बन गए हॉट स्पॉट


हेरिटेज हॉस्पिटल बायपास रोड भदवार, ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल के पास कोनिया, श्रीकृष्णा विहार कॉलोनी कंचनपुर कंदवा, बेनियाबाग बजरंग नगर भिखारीपुर, स्वामी विवेकानंद नगर कॉलोनी नसीरपुर, गायघाट मछोदरी, जद्दू मंडी लक्सा, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल रोहनिया, कैलाश सरोवर मंदिर के समीप, मल्होत्रा नगर 84 पीएसी वैदिक हॉस्पिटल, भगवानपुर बीएचयू, राम जानकी मंदिर जगतगंज, नगवा मस्जिद पुलिस चौकी रूद्र टावर सुंदरपुर, खोजवा गांधी चौक, शिवगंगा हॉस्पिटल के समीप गोवर्धनपुर, सुंदरपुर दशमी रामलीला मैदान, नई बस्ती लक्‍सा, आवास विकास कॉलोनी पांडेपु, अमरा कंदवा, संजय अपार्टमेंट कॉटन मिल कॉलोनी,जानकी बाग कॉलोनी लंका, पटेल बस्ती भूलनपुर, तिलभांडेश्वर पार्क सत्यम नगर कॉलोनी लॉयन जिम सामनेघाट।

Post a Comment

0 Comments